महोबा: मेडिकल कॉलेज में तैनात डॉक्टर की पत्नी से हुई छेड़छाड़, छात्रों ने किया के हंगामा

उत्तर प्रदेश : मेरठ मेडिकल कॉलेज में तैनात एक डॉ की पत्नी से दबंग ने अपने साथियों के साथ मिलकर छेड़छाड़ की और विरोध करने का उसके डॉ पति के साथ मारपीट की। आरोप है कि दबंग ने साथियो के साथ मिलकर महिला को जबरन कार से खींचने की कोशिश की।


इस दौरान डॉ पति ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसपर पर लाठी- डंडों से हमला बोल दिया। सड़क पर घसीटते हुए मारपीट की। घटना की जानकारी मिलने पर जूनियर डॉक्टर मेडिकल थाने में धरने पर बैठ गए और जमकर हंगामा किया


मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार के रहने वाले दो सुजीत मेडिकल कॉलेज में तैनात है,डॉ का आरोप है कि उसकी उतनी को पिंकल गुर्जर नाम का दबंग आये दिन अपने साथियों के साथ मिलकर परेशान करता है , आज भी जब वो अपनी पत्नी के साथ कार से जा रहे थे तो,पिंकल ने उनके साथ बदतमीज़ी की और छेड़छाड़ की, जब इसका विरोध किया गया तो मारपीट भी की आई ।


आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगे। इआरोपी पिंकल गुर्जर के साथ चार-पांच युवक भी थे , आरोपी पिंकल ने महिला से छेड़छाड़ करते हुए कार से खींचने की कोशिश की। इस दौरान कार में मौजूद मेडिकल कॉलेज में ऑर्थो सर्जन डॉ. सुजीत कुमार ने विरोध किया।


जिसके बाद आरोपियों ने सुजीत कुमार पर लाठी- डंडों व हॉकी से हमला बोल दिया। आसपास के लोगों के पहुंचने पर आरोपी धमकी देकर भाग निकले। जिसके बाद मेडिकल पुलिस को सूचना दी।
डॉ सुजीत ने मेडिकल के प्राचार्य को जानकारी दी।


घटना के बाद इमरजेंसी के डॉक्टर, जूनियर डॉक्टर मेडिकल थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। 100 से अधिक डॉक्टर थाने में धरने पर बैठ गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।


पुलिस अधिकारी और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुँची डॉक्टरों को शांत किया ।आरोपी पर मुकदमा लिखा गया है । आरोपी पिंकल गुर्जर सपा नेता बताया जाता है ।